द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना का कहर जारी है. अभी-अभी सूबे में आज यानी सोमवार को एक साथ 65 नए मरीज की मिलने की खबर आ रही है. आज का यह पहला अपडेट है. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 3872 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर जानकारी दी. पटना सहित कई जिलों से एक साथ 65 मरीज की मिलने की खबर आ रही है.
इस नए अपडेट के मुताबिक पटना दो, किशनगंज चार, जहानाबाद एक, नवादा चार, वैशाली दो, गया चार, भागलपुर पांच, सीवान आठ, समस्तीपुर तीन, बांका पांच, जमुई दो, अररिया पांच, दरभंगा 14, कटिहार पांच और नालंदा से एक मामला सामने आया है.