द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. नीतीश कुमार आज सातवीं बार सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. शाम 4.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में होगा. सियासी गलियारे से एक खबर आ रही है कि महागठबंधन में शामिल कांग्रेस भी नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह का बायकॉट किया है. इससे पहले राजद के नेता तेजस्वी यादव इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का फैसला लिया है. वहीं गृह मंत्री अमित शाह व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.