द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. सीएम नीतीश कुमार और दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ले ली है. दोनों नेताओं ने पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में जाकर टीका लगवाया है. सीएम और डिप्टी सीएम के साथ कई और मंत्री ने कोरोना की वैक्सीन ली है. इनके अलावा सरकार के वरिष्ठ मंत्री विजय कुमार चौधरी और मंत्री विजेंद्र यादव ने भी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ले ली है.पटना के आईजीआईएमएस में मुख्यमंत्री के साथ पहुंचे. उनके सचिव और बिहार के पूर्व मुख्य सचिव दीपक कुमार ने भी वैक्सीन की दूसरी डोज ली. सभी लोगों ने कोविशिल्ड का टीका लगवाया.
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार ने भी वैक्सीन का अंतिम डोज ले लिया है. इस मौके पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी मौजूद थे. अस्पताल के सुपरिटेंडेंट मनीष मंडल की मौजूदगी में डॉक्टरों की टीम ने मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्रियों को वैक्सीन लगाई.सीएम नीतीश ने टीकाकरण अभियान की शुरुआत के साथ पहले ही दिन कोरोना की वैक्सीन ली थी. एक मार्च को सीएम नीतीश ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया था. एक मार्च को मुख्यमंत्री का जन्मदिन भी था. बिहार में वैक्सीनेशन का काम लगातार जारी है. टीका उत्सव को सरकार में बड़े पैमाने पर अभियान के तहत पर चलाया है और अब दूसरे चरण के वैक्सीनेशन का काम भी रफ्तार पकड़ने वाला है.
बिहार में कोरोना के हालात को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर चिंता जताई है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना की ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग से ही हम इसके बारे में सही स्थिति का आकलन कर सकते हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि टीकाकरण अभियान भी बेहद जरूरी है. संक्रमण के दौर में लोग टीकाकरण को अपनाते रहे यह महत्वपूर्ण हो जाता है.
डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद IGIMS अस्पताल का किया दौरा
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पटना के IGIMS अस्पताल पहुंचे जहां मीडिया से बात करते हुए बोले कि बैठक के बाद बिहार में नाईट कर्फ्यू लगाने या कोरोना के रोकथाम हेतु सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे है. वहीं मीडिया के सवाल पर बोले कि एक्शन प्लान के तहत कोविड मरीज के लिए बेड डेडिकेट किया जा रहा है. साथ ही कई बिल्डिंग को चिन्हित किया जा रहा है जहां कोविड के मरीजों का इलाज हो सके. वहीं गाइडलाइन का पालन नहीं होने पर बोले ज्यादा जरूरत पड़ी तो और शक्तियां बरती जाएगी.


स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे ने किया IGIMS अस्पताल निरीक्षण
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने आईजीआईएमएस अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया. साथ ही मीडिया से बात करते हुए कहा कि लगातार हम सभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इंतज़ाम बेहतर कर रहे है. आज से IGIMS में 50 बेड कोरोना मरीजों के लिए डेडिकेटेड होगा. इसका आने-जाने का एंट्री और एग्जिट पॉइंट भी अलग होगा. साथ ही जो जरूरी उपकरण होगा वो मंगाए जा रहे है. साथ ही कैसर इंस्टिट्यूट जो बना है वहां भी 100 बेड खाली है उन सभी 100 बेड को कोविड मरीजो के लिए दो से तीन दिन में फिक्स कर दिया जाएगा.



आपको बता दें कि टीका लगाने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि एक लाख से ज्यादा टेस्टिंग हो रही है. अब टीकाकरण का काम भी बड़े पैमाने पर होगा. बाहर से आने वाले लोगों का जांच हो रहा है. आपदा प्रथम विभाग को भी अलर्ट किया जाएगा. 17 अप्रैल की बैठक में कई मामलों पर विचार होगा. हालात बिगड़ने पर जो भी कदम उठाना होगा तो उठाएंगे.


संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट