द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के पूर्णिया से एक बड़ी खबर आ रही है. पूर्णिया के धमदाहा के बूथ नंबर-282 पर झड़प वोटर और सुरक्षा बल के बीच जमकर झड़प हुई. वोटर की पिटाई के बाद भड़के साथी मतदाता सुरक्षाबलों ने बूथ पर लाठीचार्ज किया. सुरक्षाबलों पर हवाई फायरिंग का भी आरोप लगाया. बिहार में तीसरे और आखिरी चरण के मतदान जारी है. तीसरे चरण में 15 जिलों में 78 विधानसभाा सीट पर वोटिंग सुबह सात बजे से जारी है.