द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियार से एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है. कुछ दिन पहले सीएम पद से इस्तीफा देने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस के खिलाफ खुली बगावत कर दी है. पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने साथ ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ बड़ा बयान दे दिया है.
आपको बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह का कांग्रेस के खिलाफ खुली बगावत खड़ा कर दी है. प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को कैप्टन ने खुली चुनौती देते हुए कहा कि कभी भी पंजाब का सीएम नहीं बनने दूंगा. सिद्धू को हराने के लिए कुछ भी करूंगा. कैप्टन ने कहा कि सिद्धू के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार उतारूंगा. कैप्टन अमरिंदर ने सिद्धू को एक बार फिर देश के लिए खतरा बताया है.