द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. पटना के पुराना मीठापुर बस स्टैंड के गेट नंबर-2 दो के बाहर बस में आग लगी है. स्थानीय लोग आग को बुझाने में जुटे हैं. दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. जक्कनपुर थाना क्षेत्र का मामला है.
आपको बता दें कि पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित पुराना बस स्टैंड परिसर जहां से पहले पटना के कई जिलों के लिए बस खुला करती थी. बुधवार की सुबह उस बस परिसर में खड़ी एक खराब पड़ी बस में अचानक से आग लग गई. देखते ही देखते पुरानी बस जलकर खाख हो गई.
दरअसल, पुराने बस स्टैंड परिसर में खराब पड़ी कई बसें आज भी लगी हुई है. बुधवार को इसी कड़ी में पुराने बस स्टैंड परिसर में बंद पड़ी बस में अचानक धुएं का गुबार निकलने लगा. आसपास मौजूद दुकानदार कुछ समझ पाते तबतक यह धुंए का गुब्बार आग की लपटों में बदल गया. आनन-फानन में इस पूरे मामले की जानकारी स्थानीय दुकानदारों ने जक्कनपुर थाना के साथ-साथ अग्निशमन विभाग को दी. मौके पर मौजूद लोगों ने सबसे पहले बस में लगी आग को बुझाने का हर संभव प्रयास किया. मिली जानकारी के अनुसार आग बुझ गई है. वहीं किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट