द एजडी न्यूज डेस्क : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) आज इंटर का रिजल्ट जारी करेगा. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मंगवलार की रात को ही ऐलान किया था. 16 मार्च को दोपहर तीन बजे बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी इंटर का रिजल्ट घोषित करेंगे. इस अवसर पर शिक्षा विभाग अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी मौजूद रहेंगे.
रिलीज होने के बाद कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट से नतीजे चेक कर सकेंगे. रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद ही साफ होगा कि कुल पास प्रतिशत कैसा रहा और किस स्ट्रीम का रिजल्ट सबसे अच्छा गया. यही नहीं किस स्ट्रीम से किसने टॉप किया ये भी पता चलने में बस थोड़ा ही समय बाकी है. जब तक रिजल्ट घोषित नहीं हुआ है आइए जानते हैं कि पिछले साल बिहार बोर्ड बारहवीं का परीक्षा परिणाम कैसा रहा था और किस स्ट्रीम के छात्रों ने सबसे बढ़िया स्कोर किया था. बिहार बोर्ड बारहवीं की परीक्षा में पिछले साल करीब 13 लाख छात्र बैठे थे. इनमें से करीब दस लाख ने परीक्षा पास की थी.
साल 2020 में ऐसा रहा था रिजल्ट
जहां हम देख सकते हैं कि साल 2021 में सबसे अच्छा रिजल्ट कॉमर्स स्ट्रीम का गया था. वहीं साल 2020 में भी ऐसा ही हुआ था. साल 2020 में बिहार बोर्ड बारहवीं का कुल पास प्रतिशत 80.44 रहा था. इसमें भी कॉमर्स के छात्रों ने 93.26 प्रतिशत के साथ सबसे बढ़िया प्रदर्शन किया था. इसके बाद आर्ट्स ने 81.44 प्रतिशत के साथ दूसरा पायदान हासिल किया और साइंस ने 77.39 परसेंट के साथ तीसरा स्थान रहा.