हैमिल्टन : न्यूजीलैंड के हैमिल्टन में आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. आज भारत महिला टीम और बांग्लादेश महिला टीम के बीच मैच खेला जा रहा था. भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को 110 रनों से हराया. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 229 रन बनाए. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 40.3 ओवर में 119 रनों पर ऑलआउट हो गई.
कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (30) और शेफाली वर्मा (42) ने पहले विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की. इस मजबूत साझेदारी के बाद भारतीय टीम ने इसी स्कोर पर एक के बाद एक तीन विकेट खो दिए. दोनों सलामी बल्लेबाज के साथ कप्तान मिताली राज (0) भी पवेलियन लौट गईं. यहां से यास्तिका भाटिया ने पारी को संभाला.
यास्तिका ने हरमनप्रीत (14) के साथ 34 रन और रिचा घोष (26) के साथ 54 रन की छोटी-छोटी साझेदारी कर टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थिति से उबारा. वह शानदार फिफ्टी लगाकर पवेलियन लौटीं. यास्तिका (50) के आउट होने के बाद पूजा वस्त्रकार (30) और स्नेह राणा (27) ने 48 रन की दमदार साझेदारी करते हुए टीम को सवा दो सो के पार पहुंचाया. बांग्लादेश के लिए रितु मोनी ने तीन, नाहिदा अख्तर ने दो और जहानारा आलम ने एक विकेट चटकाया.
बांग्लादेश की टीम 119 रन पर सिमटी
230 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी. टीम ने 12 रन पर अपना पहला विकेट गंवाया. इसके बाद जैसे विकटों की झड़ी सी लग गई. 35 रन तक आते-आते बांग्ला टीम अपने 5 विकेट खो चुकी थी. यहां से सलमा खातून (32) और लता मोंडल (24) ने 40 रन की साझेदारी कर टीम को कुछ देर के लए जरूर संभाला लेकिन सलमा का विकेट गिरने के बाद टीम फिर बिखरने लगी. बांग्लादेश की टीम 40.3 ओवर में 119 रन बनाकर ऑल आउट हुई. भारत की ओर से स्नेह राणा ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. पुजा वस्त्रकार और झूलन गोस्वामी को 2-2 व पूनम यादव और राजेश्वरी गायकवाड़ को एक-एक विकेट मिले.
भारतीय टीम ने सेमीफाइनल की दावेदारी मजबूत की
इस विशाल जीत के साथ भारतीय टीम के नेट रन रेट में भी बड़ा इजाफा हुआ है. फिलहाल भारतीय टीम छह मैचों में तीन जीत और तीन हार के बाद +0.768 रन रेट के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है. टेबल में टॉप-4 टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलना है.