द एचडी न्यूज डेस्क : भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के पटना एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा सहित कई नेताओं ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया. बता दें कि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू यहां से सीधे राजभवन जाएंगे. राजभवन में आज रात विश्राम करेंगे.
दरअसल, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू दो दिन के दौरे पर बिहार आए हैं. रविवार को मोतिहारी और नालंदा जाएंगे. मोतिहारी में केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे. साथ ही नालंदा यूनिवर्सिटी के सेमिनार में हिस्सा लेंगे. इन सभी कार्यक्रमों में राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल रहेंगे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट