द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के मोतिहारी से एक बड़ी खबर आ रही है. मोतिहारी को सिकरहना नदी में नाव पलटी है. बिहार के मोतिहारी में रविवार सुबह 10 बजे बड़ा हादसा हो गया है. नाव पर सवार 22 लोग डूब गए हैं. जिसमें एक बच्ची का शव बरामद हो गई है. वहीं बाकी लोगों की तलाश जारी है. शिकारगंज थाना के गोढ़िया की घटना है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मौके पर पहुंच गई है. वहीं राहत बचाव का कार्य भी जारी है. जानकारी के मुताबकि, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर बाकी लोगों को ढूढ़ने की कोशिश कर रही है. इस घटना से वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया है.
आपको बता दें कि नाव डूबने से कोहराम मच गया है. स्थानीय लोगों की मदद से एक बच्ची की लाश को निकाला गया है. वहीं चार महिलाओं गंभीर रूप से घायल हैं. एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद हैं जबकि एसडीआरएफ की टीम पहुंच रही है. गोताखोर लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं. लापता हुए लोगों के परिजनों का बुरा हाल है. घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ मौजूद है.