द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी पटना में आज भाजपा और वीआईपी पार्टी की ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेंस हो रहा है. इस प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी अपने कोटे से वीआईपी को सीट शेयर करेगी. इस ज्वाइंट पीसी में भाजपा की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी मौजूद हैं. इस प्रेस कांफ्रेंस में इन दोनों के अलावा डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस और राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रमुख डॉ. संजय मयूख सहित और कई बड़े लोग मौजूद हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि एनडीए में वीआईपी का स्वागत है. भाजपा ने अपने कोटे से 11 सीट मुकेश सहनी को दी.
आपको बता दें कि वीआईपी पार्टी पहले महागठबंधन का हिस्सा था. लेकिन विधानसभा चुनाव में मनमुताबिक सीट नहीं मिलने से उन्होंने महागठबंधन छोड़ दिया था. आज प्रेस कांफ्रेंस में मुकेश सहनी ने महागठबंधन के साथ-साथ विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला. महागठबंधन के मन में पहले से छल था. अतिपिछड़ा के बेटे के पीठ में ख़ंजर भोंका. मैं अपने पुराने घर में पहुंच गया हूं. नरेंद्र मोदी ने मल्लाह के बेटे के पीठ में मरहम लगाया. बीजेपी की प्रेस वार्ता में मुकेश सहनी ने कहा कि हमने पहली बार राजनीति में पैर रखा तो अतिपिछड़ा के बेटे नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए मेहनत किया. महागठबंधन में रणनीति का अभाव है.
सुशील मोदी ने कहा कि हमने हमेशा अतिपिछड़ों को सम्मान दिया है. राजद और कांग्रेस ने हमेशा अतिपिछड़ों को ठगने का काम किया है. भाजपा नेताओं के लोजपा में शामिल होने पर सुशील मोदी ने कहा कि ऐसे लोगों पर पार्टी कार्रवाई करेगी.