द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना का कहर जारी है. आज यानी शनिवार को फिर से कोरोना का विस्फोट हुआ है. स्वास्थ्य विभाग ने ताजा जानकारी के अनुसार यह बताया है कि 3521 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिससे राज्य में कुल आंकड़ा अब 54 हजार 508 हो गया है. कोरोना मरीजों का आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में आज के आंकड़े चौंकाने वाले हैं. शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में 14 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 312 हो गया है.