द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. कृषि बिल को लेकर आज किसानों ने भारत बंद का ऐलान किया था. जिसमें देश के करीब सभी विपक्षी पार्टियों ने उनका साथ दिया है. खासकर कांग्रेस ने किसानों का पुरजोर समर्थन किया है. बात करें बिहार की तो विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी राजद ने भी किसानों के समर्थन मेें पूरा साथ दिया है.

बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव एक दिन पहले ट्वीट के जरिए कृषि बिल के विरोध में किसानों का समर्थन करने को कहा था. लेकिन आज तेजस्वी यादव कहीं भी दिखाई नहीं दिए. कही तेजस्वी यादव डर तो नहीं न गए. वहीं कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, जाप प्रमुख पप्पू यादव किसानों के समर्थन में सड़कों पर दिखाई दिए. लेकिन राजद के कई नेता सड़कों पर उतरे लेकिन उनके बड़े नेता सड़कों पर नदारद रहे.


आपको बता दें कि छह दिसंबर को तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया था. उन्होंने कहा था कि भारत बंद को हमारा पूर्ण समर्थन और सक्रिय सहयोग है. वहीं राजद के भी ट्विटर हैंडल से सभी ट्वीट किया गया था और कहा गया था कि राष्ट्रीय जनता दल आठ दिसम्बर को आहूत भारत बंद का समर्थन करता है. तेजस्वी यादव के निर्देश अनुसार सभी पार्टी पदाधिकारी अपने क्षेत्र के किसान संगठनों एवं किसानों के सहयोग से भारत बंद को सफल बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी देकर राजद के संकल्प को मजबूत करने में अपना योगदान दें.
