ROHTAS: इस वक्त की बड़ी खबर रोहतास जिले से आ रही है, जहां जिले के नासरीगंज-दाऊदनगर सोन पुल के पिलर में फंसे 12 साल के रंजन की निकलने के बाद मौत हो गई। वह करीब 25 घंटे के ज्यादा समय से पुल केपिलर नंबर एक के बीचोबींच फंसा था। एनडीआरएफ की टीम ने हार नहीं मानते रेस्क्यू ऑपरेशन कर बच्चे बाहर तो निकाल लिया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रंजन ने दम तोड़ दिया।
बताते चलें कि बुधवार से ही NDRF और SDRF की टीम बच्चे को बचाने में जुटी थी। वहीं बच्चे की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। वहीं बच्चे के गांव में भी मातम पसरा है।