द एचडी न्यूज डेस्क : पंजाब के लुधियाना से एक बड़ी खबर आ रही है. लुधियाना में कोरोना पॉजिटिव पाए गए एसीपी अनिल कोहली की मौत हो गई है. एसीपी कोहली कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे. उन्हें 13 अप्रैल को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था.
एसीपी अनिल कोहली के कोरोना संक्रमित होने के बाद हिस्ट्री ट्रेस की जा रही है. थाना दरेसी, बस्ती जोधेवाल और सलेम टाबरी के एसएचओ समेत 24 पुलिस का कोरोना टेस्ट किया गया है. कई लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. इसके साथ ही एसीपी की पत्नी और बेटे के भी सैंपल लिए गए है.
इससे पहले लुधियाना के सिविल सर्जन राजेश बग्गा ने बताया कि राजस्व विभाग के अधिकारी गुरमेल सिंह की शुक्रवार को मौत हो गई थी. पंजाब में अभी तक कोरोना वायरस से 15 की मौत हो चुकी है.