द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के कटिहार से एक बड़ी खबर आ रही है. कटिहार में ट्रक और स्कॉर्पियो में जबरदस्त टक्कर हुई है. जिसमें छह लोगों की मौत हुई है. स्कॉर्पियो के परखच्चे उडे. स्कॉर्पियो में 10 लोग सवार थे, छह की मौत मौके पर ही हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. शादी के लिए लड़का देखकर कटिहार के फुलवरिया से समस्तीपुर के रोसड़ा लौट रहे थे. सभी मृतक रोसड़ा के रहने वाले हैं. एनएच-31पर घटना हुई है.
आपको बता दें कि स्कॉर्पियो पर सवार समस्तीपुर जिला के रोसरा गांव निवासी नौ लोग रिश्तेदारी करने के लिए फुलवरिया गांव आए थे. वापस जाने के क्रम में नवगछिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक और कुर्सेला से नवगछिया की ओर जा रहे स्कॉर्पियो में आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें घटनास्थल पर ही छह लोगों की मृत्यु हो गई. बाकी तीन व्यक्ति को कुरसेला थाना के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्सेला ले जाया गया जहां पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए कटिहार भेज दिया गया है. लगातार राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है. जिसको लेकर बीते सोमवार के दिन भी सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हुई थी. बता दें सोमवार और आज सड़क हादसे में कुल 11 लोगों की जान जा चुकी है.
आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कटिहार की घटना पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि बिहार के कटिहार में हुई एक सड़क दुर्घटना में कुछ लोगों की मृत्यु हो जाने की दुखद जानकारी मिली है. मैं उन सभी लोगों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं. साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी इस हादसे को लेकर शोक संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि कटिहार में कुर्सेला के पास सड़क हादसे में छह लोगों की मौत का समाचार दुखद है. मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना. पीड़ित परिवारों को अनुग्रह राशि और घायलों के इलाज हेतु जिला प्रशासन को निदेशित किया गया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा सभी मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी गई. सीएम ने मृतकों के परिजनों को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों के समुचित इलाज का निर्देश देते हुए उनके अति शीघ्र होने की कामना की है.