द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. बिहार में अभी-अभी आज 44 मरीज की मिलने की खबर आ रही है. पहले अपडेट में 46 मरीज की मिलने की पुष्टि हुई है. बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 1764 हो गई है. आज सुबह से कुल 90 मरीज मिल चुके हेैं. किस जिले से कितने मरीज है इसका डिटेल अभी नहीं मिल पाया है.