द एचडी न्यूज डेस्क : अभी-अभी बिहार के दरंभगा से एक बड़ी खबर आ रही है. बिहार में सात कोरोना के मरीज अभी मिले हैं. जिसमें तीन दरंभगा, दो सहरसा, एक कटिहार और एक सुपौल के मरीज हैं. बिहार में अभी तक आज कुल 13 कोरोना के मरीज पाए गए हैं. बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 563 हो गई है. कोरोना से पांच मरीजों की मौत हो गई है जबकि 246 लोग स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं. बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी. बिहार में 33 जिला कोरोना से ग्रसित हो गए हैं.
बिहार में कोरोना मरीजों की आंकड़ा
जिला-मरीज
मुंगेर-102-38
पटना-45-20
बक्सर-56-45
नालंदा-36-30
रोहतास-54-22
सीवान-32-25
कैमूर-32-16
गोपालगंज-18-03
बेगूसराय-13-08
भोजपुर-18-10
औरंगाबाद-14-06
गया-06-06
पूर्वी-चंपारण-09
पश्चिमी चंपारण-11
भागलपुर-13-03
मधुबनी-24-00
दरभंगा-08-00
अरवल-05-01
नवादा-04-03
सारण-06-01-05
लखीसराय-0401
जहानाबाद-04-00
बांका-03-00
वैशाली-03-00
मधेपुरा-02-00
पूर्णिया-01-00
अररिया-01-00
शेखपुरा-01-00
सीतामढ़ी-06-00
समस्तीपुर-13-00
कटिहार-01-00
सुपौल-01-00
सहरसा-02-00
कुल-563-246