द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. बिहार राजभवन के 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. राज्य में लगातार कोरोना महामारी की संख्या बढ़ रही है. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ. संजय जायसवाल के साथ उनकी पत्नी और मां भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
बिहार में कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है, हर रोज हजारों की संख्या में मरीज मिल रहे हैं. वहीं अब मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बिहार में बढ़ रहा है. कोरोना का संक्रमण अब आम से खास लोगों तक पहुंचने लगा है. बिहार के सियासी गलियारों से लगातार नेताओं के कोरोना पॉजिटिव होने की ख़बरें मिल रही है.
ताजा मामला पटना के राजभवन से आ रही है. राजभवन कोरोना की चपेट में आ गया है. राजभवन के तीन दर्जन स्टाफ से लेकर ऑफिसर तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल है. बता दें कि इन स्टाफ और ऑफिसर के आलावे राजभवन के 15 सुरक्षाकर्मी पहले से ही कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. राजभवन में कोरोना का कहर जारी है. ऐसे में राजभवन में काम करने वाले स्टाफ और अधिकारी कोरोना के दहशत में हैं.
पटना में कोरोना का कहर जारी है. इसकी चपेट में आम लोगों के साथ-साथ बिहार के कई नेता, विधायक और मंत्री कोरोना के चपेट में आ चुके हैं. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और उनकी पत्नी को कोरोना हुआ है. इसके अलावे बीजेपी नेता और कई स्टाफ समेत कल 75 कोरोना पॉजिटिव मिले. सीएम आवास से जुड़े करीब 85 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.