द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में एक दिन में अब तक कोरोना के सबसे नए केस यानी दोपहर तक 148 नए मामले सामने आए हैं और ये संख्या लगातार बढ़ रही है. सूबे में अभी-अभी पांचवें अपडेट में फिर 10 नए मरीज की मिलने की पुष्टि की गई है. बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 1872 हो गई है. वहीं चौथे अपडेट में इनमें बेगूसराय से 17 जबकि समस्तीपुर आठ, बांका 15, दरभंगा चार, औरंगाबाद आठ, गया छह और खगाड़िया में 19 नए मरीजो में कोरोना की पुष्टि हुई है. बिहार के चौथे अपडेट में कोरोना के 30 नए मरीज मिले हैं. राज्य में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 1812 पहुंचा. बिहार में तेजी से कोरोना विस्फोट हो रहा है.
बिहार के तीसरे अपडेट में कोरोना 18 नए मरीज मिले. सभी पॉजिटिव मरीज सासाराम के रहने वाले हैं. राज्य में आंकड़ा बढ़कर 1782 जा पहुंचा. दूसरे में एक साथ कोरोना के 44 पॉजिटिव मरीज मिले. राज्य में कोविड-19 के कुल मरीजों का आंकड़ा 1764 पर पहुंचा. पहले अपडेट में बिहार में एक साथ 46 पॉजिटिव मरीज मिले. राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा 1720 पहुंचा.