द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना का कहर जारी है. राज्य में आज यानी एक साथ 109 मरीज की मिलने की पुष्टि हुई है. बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 5807 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. सूबे के कई जिलों से मिलने की खबर आयी है.
आपको बता दें कि सीवान 23, मधेपुरा 16, कैमूर 10, भोजपुर नौ, रोहतास छह, सारण पांच, भागलपुर चार, कटिहार चार,
किशनगंज तीन, बेगूसराय तीन, समस्तीपुर तीन, शेखपुरा तीन, पूर्णिया दो, जमुई दो, औरंगाबाद दो, बक्सर दो, जहानाबाद दो, गया दो, नवादा, लखीसराय, दरभंगा, अररिया, सीतामढ़ी, मधुबनी और सहरसा में 1-1 मरीज की मिलने की पुष्टि हुई है.
