अंबाला : हरियाणा के अंबाला से एक बड़ी खबर आ रही है. Brand Protection Services Pvt. Ltd. की मुहिम रंग लाई है. यह कंपनी देश के साथ-साथ बिहार में भी काफी चर्चित है. यह संस्था हर जगह जा-जाकर अपनी मुहिम के बारे में लोगों को जागरूक करती है. इन्हीं संस्था के चलते अंबाला पुलिस ने कंपनी के विभिन्न रेपर के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है.
इस कंपनी ने अंबाला पुलिस के साथ मिलकर प्रिंटिंग प्रेस, डेटॉल, सेवलॉन का सेनेटाइजर और फेम वापर के साथ कई नकली समान को भारी मात्रा जब्त किया है. पुलिस ने प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया उसने कहा कि हमने बिहार की राजधानी पटना के पटना सिटी में अजीत के यहां सप्लाई करते थे. उसने कहा कि बिहार के अलावा अहमदाबाद और मध्य प्रदेश और यूपी के अलीगढ़ में रेपर ले जाते हैं.
आपको बता दें कि इस संस्था के पूर्व अध्यक्ष मुस्ताफा हुसैन कोरोना काल में बचाव अभियान को लेकर खास चर्चा में हैं. समाजिक कार्यकर्ता सैयद मुस्तफ़ा हुसैन का कोरोना भगाओ, गांव बचाओ अभियान का हर जगह चर्चा हो रही है. शायद बिहार का पहला समाजिक कार्यकर्त्ता मुस्तफ़ा हुसैन जो कोरोना वायरस से बचाव में सबसे सफल मास्क एन-95 गांव के लोगों के बीच वितरण कर रहे हैं. जिसको लेकर लोग काफी खुश है.
ग्रमीणों का कहना है कि गांव में तो मुखिया जी भी मास्क वितरण किए मगर दो चार दिन बाद ही मास्क का रंग झरने लगा और फट भी गया. मगर यह मास्क बहुत ही सुंदर है. मास्क पाने वाले शिकारपुर गांव के 75 वर्षीय बुजुर्ग राम मनोहर राय ने कहा सत्ता के लिए देश में हिन्दू मुस्लिम हो रहा है. यह कोरोना वायरस न हिन्दू देख रहा है और न मुस्लिम सब को जान बचाने की चिंता है. बुजुर्ग ने सैयद मुस्तफ़ा हुसैन की काफी तारीफ भी किया. सैयद मुस्तफ़ा हुसैन द्वारा सब जाती धर्म के बीच गांव में घूम कर कोरोना किट्स मास्क, सेनेटाइजर, साबुन हैंड वास वितरण किया जा रहा है. देश को बचना है तो गांव से कोरोना को भगाना होगा. बिहार के गांव में कोरोना विकराल रूप धारण कर रहा है.