PATNA:बिहार में बी पी एस सी पेपर लीक मामले पर अब राजनीतिक रंग देखने को मिल रहा है । सरकार के ऊपर सवाल उठने लगे है। विपक्ष सीएम नीतीश से सवाल पूछ रहा है कि आखिर सुशासन में सबसे प्रतिष्ठित बिहार का बी पी एस सी पेपर लीक कैसे हो गया ।
सरकार की तरफ से जांच के आदेश दिए गए हैं। पेपर को रद्द कर दिया गयाहै। सरकार की आलोचना के बजाय बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी लालू राबड़ी के शासनकाल का हवाला दे रहे हैं । उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि जिनके शासनकाल में बीपीएससी सीएम हाउस की कठपुतली बन गई थी , रिजल्ट सेटिंग के कारण बीपीएससी अध्यक्ष तक को जेल जाना पड़ा था। आज वही लोग सरकार के कामकाज पर सवाल उठा रहे हैं ।
बीपीएससी पेपर लीक मामले पर सरकार कार्यवाही कर रही है। युवाओं के भविष्य से खेलने वाले को बख्शा नहीं जाएगा चाहे कोई हो।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट