PATNA: नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बीपीएससी पेपर लीक मामले पर बड़ा बयान दिया है। सरकार के जांच से असंतुष्ट होते हुए उन्होंने कहा है कि “जिस तरीके से ऊंचे तबके के कर्मचारियों के ऊपर कार्यवाई कर खानापूर्ति की जा रही है। मेन अभियुक्त या जो बड़े अधिकारी हैं उन पर कानूनी शिकंजा नहीं कसा जा रहा है।
बीपीएससी के अंदर सिपाही बहाली या दरोगा बहाली की नियुक्ति के विज्ञापन के साथ ही बोली लगनी शुरू हो जाती है। सरकार सीबीआई जांच क्यों नहीं करा रही है। 7 साल , 8 साल से बीपीएससी में लोग बैठे हैं , उनकी जिम्मेदारी है, सरकार की मिलीभगत है, सरकार नहीं चाहती है। जो प्रतिभाशाली हैं जिनके अंदर प्रतिभा है उनको नियुक्ति हो और भाई भतीजावाद की सरकार में घोटालेबाज की सरकार हो रही है।
सरकार से मांग करते हुए कहा कि “प्रतिभाशाली बच्चों के साथ नाइंसाफी ना करें । समय रहते सरकार सुधार करें। सारी परीक्षा को रद्द करें और सीबीआई से जांच कराएं। जब तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष के तौर पर थे तब वह मांग कर रहे थे और आज जब सरकार में आए तो मौन हो गए। तेजस्वी यादव कुर्सी के लिए बेबस और लाचार हो चुके हैं। धृतराष्ट्र के संगत में बैठकर अहंकार छोड़िए बच्चों के साथ खिलवाड़ मत कीजिए। ”
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट