द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) पेपर लीककांड में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. बड़हरा प्रखंड के बीडीओ जयवर्धन गुप्ता गिरफ्तार हो गए हैं. ईओयू की टीम ने आज सुबह बड़हरा से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार कर बीडीओ को पटना ले जाया गया. वीर कुंवर सिंह कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट के तौर तैनात पर थे. अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया. बड़हरा बीडीओ समेत चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है. आर्थिक अपराध इकाई ने जांच तेज किया.
यह भी पढ़ें : https://youtu.be/JQVhQgwSm5Q