द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में 67वीं बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) पीटी पेपर लीक मामले पर आज नीतीश सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव को जवाब दिया. उन्होंने कहा कि पहली बार हमारे सरकार के कार्यकाल में ऐसी घटना हुई हैं. इस मामले की जांच सरकार पूरी तरीके से कर रही है, जिसके लिए तीन सदस्य टीम ईओयू के द्वारा बना दी गई है.
मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि अब टीम इसकी जांच कर रही है जो भी दोषी होंगे उस पर कार्रवाई होगी. लेकिन उनके समय में बिहार में क्या स्थिति थी उनके समय में अध्यक्ष तक जेल चले गए थे. अगर कैपिटल इनकम और पेपर लीक की बात करें तो लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के राज में कितने पेपर लीक हुए हैं, यह किसी से छुपा नहीं है. हमारे सरकार के कार्यकाल में विकास दर दुगनी हो गई है. किस मुंह से यह लोग बोलते हैं कि इस आयोग का नाम बदलकर लीक आयोग कर देना चाहिए.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट