द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 67वीं परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच लगातार जारी है. बिहार सरकार की किरकिरी के बाद सख्त कदम उठाते हुए प्रशासनिक खेमें में बबाल मच गया. जिसके बाद आनन-फानन में परीक्षा रद्द कर मामले की जांच के आदेश दिए गए है. बताते चलें कि आरा के वीर कुंवर सिंह कॉलेज में हंगामे के बाद मामला सामने आया था. इस मामले की जांच इओयू स्पेशल यूनिट की टीम मामले की पड़ताल में जुटी है.
आपको बता दें कि इसी कड़ी में शक की सुई पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के काशीनाथ लेन के बालक भवन में शुक्रवार की देर शाम इओयू स्पेशल टीम के साथ स्थानीय थाना ने इस कमरे में रेड किया. जिसमें मिली जानकारी के अनुसार दो लड़कों के साथ लैपटॉप, कई पेपर, पेन ड्राइव और अन्य सामने को जब्त कर अपने साथ ले गई है. हालांकि इस मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि दो लोगों को पुलिस अपने साथ ले गई है. हालांकि अबतक क्या कुछ जानकारियां पुलिस को मिली है, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बता दें कि जैसे ही इस खबर को लेकर कोई अपडेट आएगा आपके साथ जरूर साझा की जाएगी.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट