PATNA : बिहार लोक सेवा आयोग ने अब परीक्षा में बड़ा बदलाव किया है। और अब से बोर्ड को इंटरव्यू में दिए गए नंबर को एक्सप्लेन करना होगा। बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि ,अगर अभ्यर्थियों को 30% से कम या फिर 80% से ज्यादा नंबर आता है ,तो इंटरव्यू वोट को उस नंबर को एक्सप्लेन करना होगा।
पिछले दिनों बीपीएससी के 75 वें स्थापना दिवस समारोह पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि ,जो भी अभ्यर्थी परीक्षा देते हैं और पास होते हैं। अगर लिखित में ज्यादा नंबर आता है, तो इंटरव्यू में इतना नंबर कम क्यों आया। ऐसे में सीएम नीतीश कुमार ने इसमें अगर संदेह हो तो जांच करने का आदेश दे दिया है।।
वहीं 68 वीमेंस की परीक्षा तिथि और अन्य बोर्ड की परीक्षा की तिथि मैच हो रही थी और इसको लेकर परीक्षा तिथियों में भी बदलाव किए गए हैं और अब बीपीएससी की 68 वी मेंस परीक्षा 12,17और 18 मई को होगी।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट