PATNA: नई सरकार के साथ हर दिन नई चुनौतियां बढ़ती जा रही है। खासकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को लेकर युवाओं में काफी उत्साह और उम्मीद जगी है। आज
एक बार फिर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर अभ्यर्थियों की भीड़ जुटी। राबड़ी देवी के आवास पहुंचे बीपीएससी अभ्यर्थियों ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी से न्याय की
उम्मीद लगाते हुए कहा है कि
बीपीएससी 67 वी की पीटी परीक्षा को लेकर के बिहार में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीपीएससी पीटी परीक्षा में परसेंटाइल सिस्टम लागू करने और 2 दिन परीक्षा आयोजित किए जाने का अभ्यर्थी लगातार विरोध कर रहे हैं। इसको लेकर बुधवार को गांधी मैदान से बीपीएससी ऑफिस तक हजारों की तादाद में अभ्यर्थी पैदल मार्च किए।
इस दौरान बिहार म्यूजियम क्रॉस करते हुए अभ्यर्थियों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। पटना पुलिस ने लाठीचार्ज कर अभ्यर्थियों को हटाया। ऐसे में कई महिला और पुरुष अभ्यर्थी लाठीचार्ज की वजह से जख्मी हो गए। जख्मी अभ्यर्थियों की माने तो दर्जनों अभ्यार्थी लाठीचार्ज में जख्मी हुए हैं और पुरुष पुलिस बल ने महिला अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया है। लाठीचार्ज के बाद सैकड़ों की तादाद में अभ्यर्थी 10 सर्कुलर रोड पर लालू-राबड़ी आवास पहुंचे हुए हैं। जहां तेजस्वी यादव से मिलकर अपनी बातों को रखना चाहते हैं।
अभ्यर्थियों का कहना है कि तेजस्वी यादव युवा हैं और हमेशा कहते रहते हैं कि वह युवाओं की सुनेंगे। इसी उम्मीद के साथ अभ्यर्थियों ने बिहार के डिप्टी सीएम से मुलाकात करने की कोशिस की मगर मुलाकात नहीं हो पा रही है। बीपीएससी परीक्षा में परसेंटाइल सिस्टम का विरोध करते हुए अभ्यर्थियों ने नारेबाजी भी की। अभ्यर्थियों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आयोग इस पर कोई संज्ञान नहीं ले रहा ना ही कुछ भी सुनने को तैयार है।
किसी भी पब्लिक सर्विस कमीशन में परसेंटाइल सिस्टम नहीं है और सभी जगह चाहे यूपी ऐसी ही क्यों ना हो प्रीलिम्स परीक्षा 1 दिन ही आयोजित की जाती है जबकि यहां बिहार में 2 दिन आयोजित की जा रही है ऐसे में परीक्षा में धांधली के भी पूरे आसार बन रहे हैं। परीक्षा का नोटिफिकेशन निकलने से पूर्व नियम तय हो जाना चाहिए और बीच परीक्षा में परीक्षा का पैटर्न बदला जा रहा है नियम बदले जा रहे हैं यह सरासर गलत है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट