पटना : बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती की परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर नए नोटिस को देख सकते हैं.
जारी की गई आधिकारिक सूचना के मुताबिक, बिहार 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा आठ मई 2022 को दोपहर 12:00 से लेकर के 2:00 तक एक शिफ्ट में आयोजित होगी. यह परीक्षा बिहार राज्य के 38 जिलों में 1083 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होनी है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर 25 अप्रैल को अपलोड होगा.
इससे पहले यह परीक्षा सात मई 2022 को आयोजित की जानी थी, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था. इस प्रिलिमनरी परीक्षा में उम्मीदवारों से इंडियन पॉलिटी, जियोग्राफी, हिस्ट्री, इंडियन इकॉनोमी, जनरल साइंस और मेंटल एबिलिटी सहित अन्य विषयों से 150 अंको के प्रश्नों के उत्तर पूछे जाएंगे. इन सवालों का उत्तर देने के लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय प्रदान किया जाएगा. इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा और फिर इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
जानिए कैसे उम्मीदवार डाउनलोड कर पाएंगे अपना एडमिट कार्ड
सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
उसके बाद होम पेज पर यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड के माध्यम से उम्मीदवार लॉगिन करें.
इसके बाद उम्मीदवार एडमिट कार्ड के बॉक्स में उपलब्ध टैब पर क्लिक करते हुए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
आखिर में उम्मीदवार एडमिट कार्ड में दिए गए आवश्यक निर्देश जरूर पढ़े.