PATNA : बड़ी खबर BPSC अभ्यर्थियों के लिए है. दरअसल, आयोग ने BPSC की 67वीं मुख्य परीक्षा की तारीख जारी कर दी है. आधिकारिक वेबसाइट पर पूरा शेड्यूल कर दिया गया है. जिसके मुताबिक, 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक 67वीं की मुख्य परीक्षा ली जाएगी. हर एक पेपर के लिए अभ्यर्थियों को 3 घंटे का समय दिया जायेगा. वहीं, इन पेपर्स में अभ्यर्थियों से सामान्य हिंदी और सामान्य अध्ययन के साथ ही एक वैकल्पिक विषय से भी प्रश्न पूछे जाएंगे।
बता दें कि, BPSC की 67वीं मुख्य परीक्षा को लेकर अभी भी आवेदन चल रहा है. जितने भी अभ्यर्थी है वह अपना आवेदन 6 दिसंबर तक कर सकते हैं. वहीं, इस बार अभ्यर्थियों को थोड़ी राहत आयोग द्वारा दी गई है. दरअसल, मुख्य परीक्षा को लेकर जितने भी अभ्यर्थी हैं उसे BPSC ने वैकल्पिक विषय बदलने का अवसर दिया है. वहीं, परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी BPSC के आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर पढ़ सकते हैं.
बता दें कि, BPSC की 67वीं के प्रिलिम्स परीक्षा का रिजल्ट 17 नवंबर को कर दिया गया था, जिसमें 11 हजार से भी ज्यादा अभ्यर्थी सफल हुए थे. वहीं, 68वीं प्रिलिम्स परीक्षा की घोषणा कर दी गई है. जिसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 25 नवंबर से ही शुरू हो गई है. अभ्यर्थी 20 दिसंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. वहीं, परीक्षा 12 फरवरी 2023 को लिया जायेगा, जिसका रिजल्ट 27 मार्च तक जारी कर दिया जायेगा.
पटना से प्रीति दयाल की रिपोर्ट