द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 65वीं संयुक्त परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में गौरव सिंह को पहला स्थान मिला है जबकि चंदा भारती को दूसरा स्थान मिला है. वरुण कुमार को तीसरा स्थान मिला है. इस प्रतियोगिता में सुमित कुमार को चौथा, अविनाश कुमार सिंह का पांचवा, आदित्य श्रीवास्तव को छठा, एस प्रतिक को सातवां, आदित्य कुमार को आठवां, अनामिका को नौवां और अंकित कुमार को दसवां स्थान मिला है.
बीपीएससी के अधिकारियों की मानें तो प्रारंभिक परीक्षा में पास कुल 1142 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया था. दो जून से 18 जून के बीच हुए साक्षात्कार में कुल 1114 अभ्यर्थी शामिल हुए और 28 अनुपस्थित रहे. कागजात एवं अन्य वजह से कई अभ्यर्थी अयोग्य हो गए और कुल 1099 अभ्यर्थियों का मेरिट लिस्टर लिखित और मौखिक परीक्षा के आधार पर बनाया गया है. इसके बाद कुल 423 सीट के विरूद्ध 422 चयनित अभ्यर्थियों का लिस्ट जारी किया है. इसमें बिहार प्रशासनिक सेवा, बिहार पुलिस सेवा और बिहार शिक्षा सेवा समेत अन्य विभागों के लिए चयनित किया गया है.
बिहार लोक सेवा आयोग की 65वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट गुरुवार को जारी हो गया. इसमें रोहतास के गौरव सिंह ने टॉप किया है. वहीं, दूसरे नंबर पर बांका की चंदा भारती रहीं है. जबकि, तीसरे नंबर पर नालंदा के वरुण कुमार ने जगह बनाई है.
BPSC टॉपर गौरव सिंह की मां शशि कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पंचायत शिक्षिका हैं. पिता स्व. मनोज कुमार सिंह एयरफोर्स में जॉब करते थे. बच्चों की कम उम्र में ही मनोज कुमार सिंह का देहांत हो गया था. टॉपर गौरव का दूसरा भाई अमन कुमार सिंह पंजाब के लुधियाना से इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है. वहीं, बीपीएससी की सेकेंड टॉपर चंदा भारती बांका की रहने वाली हैं. वे गया बुडको में असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं. पिता विवेकानंद यादव गढ़वा में असिस्टेंट इंजीनियर हैं. मां का नाम कुंदन कुमारी है. चंदा भारती तीन भाई एक बहन हैं.