PATNA – बीपीएससी पेपर लीक मामले में प्रश्नपत्र वायरल करने वाले शक्ति कुमार को आर्थिक अपराध इकाई की ओर से गठित विशेष अनुसंधान दल ने गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार अभियुक्त शक्ति सिंह जदयू के कार्यकर्ता माने जाते हैं और जदयू से पहले वह उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी में बड़े पद पर थे | इसको लेकर कहा जा रहा है की जब उपेंद्र कुशवाहा से सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि जो गलत करेगा उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ना किसी को बचाते हैं ना किसी को फंसाते हैं |
उपेंद्र कुशवाहा से यह भी सवाल पूछा गया कि जिस सेंटर का मान्यता रद्द कर दिया गया था वहां बीपीएससी की परीक्षा का केंद्र कैसे बना दिया गया ? जिसको लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा यह तमाम चीजें पर जांच दल के लोग जांच करेंगे
उपेंद्र कुशवाहा से जब पूछा गया कि शक्ति सिंह आप की पार्टी में बड़े पद पर थे इसको लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया कर्मियों को ही नसीहत दे डाली और सीधे कहा क्या आप जिस कंपनी के कर्मचारी हैं तो आपकी कंपनी के मालिक दावा कर सकते हैं कि मेरे यहां काम करने वाला हर व्यक्ति हरिश्चंद्र है ? जो दोषी होंगे उनके ऊपर कार्रवाई होगी यह तय है |