लातेहार (बालुमाथ) : चमातु कोलियरी में कांटा घर के पास सड़क बना रही BPR कंपनी के वाहन से एक गोवंशीय पशु की टक्कर लगने से मौत हो गई. कंपनी ने निर्माणाधीन सड़क के बीच में ही गड़ा खोदकर गाड़ दिया. ऊपर से सड़क निर्माण में लगे मेटल से धक के बराबर कर दिया.

आपको बता दें कि रविवार की सुबह कुछ बैल गाय उस जगह पर अपने पैर खुर से खुदाई करने लगे. जब कुछ महिलाओं ने देखा तो वो उस स्थान पर पहुंची. तब तक जानवरों की मेहनत से सड़क में गढ़ा हो चूका था. और एक गोवंशीय पशु का शरीर दिख रहा था. वहां ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है. वहां के मुखिया ने इसकी दी. वहां पुलिस पहुंच चुकी है. लोगों में BPR कंपनी के इस कुकृत्य पर भारी नाराजगी है.

परमेश पांडेय की रिपोर्ट