PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां कई दिनों से फरार चल रहे आईपीएस आदित्य कुमार की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दरअसल, पटना सेशन कोर्ट ने जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. बता दें कि, आर्थिक अपराध इकाई लगातार इस मामले में छापेमारी कर रही है और पूर्व एसएसपी ने अग्रिम जमानत की याचिका डाली थी लेकिन, अब वह याचिका खारिज कर दी गई है.
याचिका खारिज होने के बाद आदित्य कुमार की मुश्किलें और भी बढ़ गई है. जानकारी के मुताबिक, पटना सेशन कोर्ट से जमानत याचिका ख़ारिज होने के बाद यह बात भी सामने आ रही है कि अब यह मामला हाईकोर्ट में जायेगा और हाईकोर्ट में ही अग्रिम जमानत को लेकर याचिका डाली जाएगी. वहीं, कोर्ट ने इस मामले को लेकर इश्तेहार जारी करने का निर्देश दिया है.
आपको बता दें कि, बीते दिनों पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार के दोस्त अभिषेक अग्रवाल ने फर्जी चीफ जस्टिस ऑफ बिहार बनकर बिहार डीजीपी एसके सिंघल को फोन कर पूर्व एसएसपी को शराब मामले में आरोप मुक्त करने और पोस्टिंग देने की बात की थी. जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ने लगा था और मुख्यमंत्री कार्यालय से इसकी जांच की जाने लगी और उसके बाद इस मामले को आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान को सौंप दिया गया. इसके बाद से ही छापेमारी चल रही है. इसी बीच पूर्व एसएसपी की अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी गई है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट