PATNA : कोचिंग में एक साथ पढ़ने के दौरान बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा. इसके बाद जब गर्लफ्रेंड ने शादी की जिद की तो तंग आकर बॉयफ्रेंड ने कर दिया रेप और अब उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है. दरअसल, इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला यह मामला कहीं और का नहीं बल्कि बिहार की राजधानी पटना से सामने आया है.
वहीं, अब लड़की थाने पहुंच कर न्याय की भीख मांग रही है. इस पूरे मामले के बारे में बताया जा रहा है कि, लड़का (आदित्य) और लड़की एक ही कोचिंग सेंटर में पढ़ते थे. इस दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. प्यार इतना परवान चढ़ा कि लड़की ने लड़के के साथ शादी करने की जिद की. लेकिन, लड़का सिर्फ शादी का झांसा देकर बार-बार उसके साथ संबंध बनाता था.
वहीं, लड़के ने लड़की का धोखे से अश्लील वीडियो भी बना डाला. इस वीडियो को लड़के ने अपने दोस्त को फॉरवर्ड कर दिया. इसके बाद लड़के के दोस्त ने उस वीडियो को लड़की को भेजा और घर आने का दबाव बनाया. इतना ही नहीं दोस्त ने ऐसा नहीं करने पर उसके वीडियो को वायरल कर देने की भी धमकी दे डाली. वहीं, वीडियो वायरल कर देने की धमकी देकर लड़का (आदित्य) और उसके दोस्त ने लड़की का रेप किया.
इतना ही नहीं इस दौरान कई बार लड़की का अबॉर्शन भी कराया. वहीं, इतना कुछ झेलने के बाद लड़की शिकायत लेकर पीरबहोर थाने पहुंची और मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि, इस पूरे मामले का खुलासा टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने किया और उन्होंने कहा कि लड़की की लिखित शिकायत पर उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोषी प्रेमी आदित्य राज और उसके दोस्त शुभम कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट