द एचडी न्यूज डेस्क : बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग में काफी बिजी चल रहे हैं. शाहरुख खान की आने वाली फिल्म का लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. शाहरुख खान अपने नए लुक में लंबे बालों के साथ दिखाई दिए थे. अब फिर से एक बार शाहरुख़ खान चर्चा में आ गए है. दरअसल शाहरुख खान सुबह से ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे है. सोशल मीडिया यूजर्स ट्विटर पर #BoycottShahRukhKhan ट्रेंड कर रहे हैं . ट्विटर पर शाहरुख़ का लोग विरोध कर रहे हैं. ट्विटर पर एक्टर को भारत का दुश्मन बता रहे हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की एक पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें शाहरुख खान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ नजर आ रहे हैं इसके साथ ही शाहरुख खान का पुराना वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की तारीफ करते दिख रहे हैं. इस तस्वीर और वीडियो के सामने आने के बाद से शाहरुख खान का जमकर विरोध होना शुरू हो गया है.
सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि शाहरुख खान रहते हिंदुस्तान में है और तारीफ पाकिस्तान की करते हैं. साथ ही एक्टर की अपकमिंग फिल्म पठान को बायकॉट करने का विरोध प्रदर्शन भी चल रहा है. लोगों का कहना है कि वो पठान को किसी कीमत पर नहीं देखेंगे. हालांकि शाहरुख को लेकर आखिर यह विरोध क्यों शुरू हुआ है, यह पता नहीं चल पा रहा है.
नरेश कुंभानी नाम के यूजर्स ने उनकी फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए ट्वीट किया कि उन्हें अफगानिस्तान भेज दो.
इस ट्रेड के बाद एसआरके के फैंस भी उनके समर्थन में आगे आ गए और उन्होंने शाहरुख के समर्थन में हैशटैग #WeLoveShahRukhKhan ट्रेंड करना शुरू कर दिया.
फराज इंडिया वाले नाम के यूजर ने लिखा कि शाहरुख खान भारत का गर्व हैं. पूरी दुनिया उन्हें प्यार करती हैं. इस कैप्शन के साथ उन्होंने एसआरके के घर के सामने लगी भीड़ का फोटो शेयर किया है.
तो वहीं एक और यूजर ने बुर्ज खलीफा की दो तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि हेटर्स से फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वो भी जानते हैं कि शाहरुख खान कौन हैं और उन्होंने क्या हासिल किया है.
शाहरुख को लेकर सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रेंड से उनकी आने वाली फिल्म पठान को काफी नुकसान हो सकता है क्योंकि लोग अभी से इस फिल्म को नहीं देखने के बात कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके अलावा अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहिम भी दिखाई देने वालें हैं. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग हो चुकी हैं.