PATNA : बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां देर रात भीषण सड़क हादसे में एक लड़का और लड़की की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, जब इस खबर की सूचना मृतकों के परिजनों को मिली तब उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. इस मामले में बताया जा रहा है कि, लड़का की पहचान विनीत (18 वर्ष) के रूप में हुई तो वहीं दूसरी तरफ लड़की की पहचान उसकी दोस्त विदुषी (17 वर्ष) के रूप में हुई है.
दरअसल, देर रात दोनों घूमने के लिए बाइक से पटना के अटल पथ पर निकले थे. बाइक की स्पीड काफी अधिक होने की वजह से बैलेंस बिगड़ा और डिवाइडर से टकराने के बाद एक्सीडेंट हो गया। गंगा पथ पर बाइक से दोनों गांधी मैदान की ओर से दीघा की तरफ आ रहे थे। तभी पल्सर बाइक दीघा- अटल पथ रोटरी के पास डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई.
मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों को आनन-फानन में एशियन हॉस्पिटल में लाया. लेकिन, हॉस्पिटल ले जाने के दौरान ही उनकी मौत हो गई. जब इस खबर की सूचना मृतकों के परिजनों को मिली तब वे आनन-फानन में हॉस्पिटल पहुंचे. जहां कुछ देर हंगामा भी हुआ. हालांकि, इस घटना के बाद दोनों के परिजनों के बीच कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट