नई दिल्ली : कृषि कानूनों को लेकर करीब 10 दिनों से चल रहे आंदोलन, सरकार से विफल वार्ता और कड़कड़ाती ठंड के बावजूद हजारों की संख्या में दिल्ली एनसीआर पहुंचे किसानों का विरोध लगातार जारी है. रविवार सुबह से ही किसान सिंघु, टीकरी, दिल्ली गाजियाबाद, चिल्ला व अन्य बॉर्डरों पर डटे हुए हैं. शनिवार को एक बार फिर केंद्र के साथ वार्ता बेनतीजा रहने पर किसानों में रोष पनप गया. बॉर्डरों पर डटे किसानों ने एलान कर दिया है कि वह आंदोलन को तेज करेंगे और बगैर मांग पूरी हुए वापस नहीं जाएंगे.

मैं राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार वापस कर दूंगा : विजेंदर सिंह
किसानों के आंदोलन के समर्थन में बॉक्सर विजेंदर सिंह ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार इन काले कानूनों को वापस नहीं करती है तो मैं अपना राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार वापस कर दूंगा, जो कि राष्ट्र का सर्वोच्च खेल सम्मान होता है.


उद्धव ठाकरे से मिला शिरोमणि अकाली दल का प्रतिनिधिमंडल
मुंबई के शिरोमणि अकाली दल का एक प्रतिनिधिमंडल आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिला. मुलाकात के बाद प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि उन्होंने कहा कि वह आंदोलन के दौरान किसानों के सभी कार्यक्रमों का समर्थन करेंगे. वह दो हफ्ते बाद दिल्ली में होने वाली बैठक में भी आएंगे. प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि वह किसानों के आंदोलन का समर्थन करेंगे.
