द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव की आज मतगणना चल रही है. सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है. अबतक के जानकारी के अनुसार एडीए को करीब 123 सीट जबकि महागठबंधन को 110 जबकि अन्य को 10 सीटें मिलती नजर आ रही है. मतगणना अभी भी जारी है. वहीं एनडीए 23 सीट पर जीत हासिल कर चुकी है. जबकि महागठबंधन 21 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है.
आपको बता दें कि पटना प्रमंडल की मतगणना एएन कॉलेज में हो रही है. सुबह से ही मतगणना यहां जारी है. सुरक्षा की बात करें तो यहां इसकी चाक-चौंबद व्यवस्था की गई है. हर चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस की गहन नजर है. इसी बीच पटना एएन कॉलेज में ईवीएम से भरी दो से तीन ट्रक यहां पहुंची लेकिन राजद कार्यकर्ताओं ने उस वाहन को अंदर नहीं जाने दिया. ट्रक बक्सर से आ रही थी. जब ईवीएम से भरी ट्रक वहां पहुंची तो राजद कार्यकर्ता देखकर हंगामा करने लगे. लेकिन पुलिस ट्रक को अंदर नहीं जाने दिया. एएन कॉलेज के पास पुलिस की भारी टीम मौजूद है. एएन कॉलेज के पास पुलिस के साथ आला अधिकारी भी मौजूद हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट