नई दिल्ली : बिहार की नई राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं रेणु देवी ने बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से शिष्टाचार मुलाकात की थी. इस दौरान तारकिशोर प्रसाद ने राष्ट्रपति को महान आंचलिक कथाकार फणीश्वरनाथ रेणु की कालजयी रचना ‘मैला आंचल और परती की परीकथा’ की प्रतियां भेंट की. बिहार की विकास योजनाओं के बारे में बताया. वहीं आज यानी गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह से तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी ने उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की.

बुधवार को उनकी मुलाकात केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी से भी हुई. दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली गए दोनों उपमुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एवं केंद्रीय मंत्री वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मिलेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात गुरुवार को होगी. संगठन के नेताओं से भी दोनों की मुलाकात तय है. आगे दोनों का बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय जाने का भी कार्यक्रम तय है.
