PATNA : बिहारवासियों पर ठंड का कहर जारी है. पूरे दिन शीतलहर चलने के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बीच आपको बता दें कि, तापमान 8 डिग्री तक लुढ़क गया है. मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर और राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. इन जिलों के लोगों को पूरे दिन धुंध और कोहरे का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण हवाओं में नमी बनी हुई है. जिसका प्रकोप लोगों को झेलना पड़ रहा है. धुंध और कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो गई है, जिसका असर यातायात के साधनों पर पड़ रहा है. फ्लाइट देर से उड़ान भर रही है तो वहीं दूसरी तरफ ट्रेनें समय पर नहीं पहुंच पा रही है. जिसका असर यात्रियों पर पड़ रहा है.
घंटों यात्रियों को इंतजार करना पड़ रहा है. सडकों के किनारे पर लोग आग सेंकते नजर आ रहे हैं. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, 5 जनवरी तक लोगों को पूरे दिन धुंध और कोहरे का सामना करना होगा. इसके साथ ही तापमान और भी ज्यादा लुढ़क सकता है. ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगों से भी सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है.