PATNA: रीजेंट सिनेमा में टिकट ब्लैक करने को लेकर असामाजिक तत्वों के द्वारा रात्रि में 11:00 बजे बम बाजी की गई है हालांकि किसी भी व्यक्ति की जान माल की क्षति नहीं हुई है, रात्रि में 11 बजे 2 की संख्या में असामाजिक तत्व आते हैं और सिनेमा हॉल के गार्ड से पहले कहते हैं की तुम्हारे सिनेमा हॉल में ग़दर 2 लगा हुआ है तुम लोग बहुत पैसा कमा रहे हो हम लोग भी टिकट ब्लैक करके कुछ कमाने दो सिक्योरिटी के लोग कहते हैं हमारे हॉल में टिकट ब्लैक नहीं होता है जिसको लेकर दोनों से तू मैंने होने लगती है अब कुछ देर बाद वह दोनों चले जाते हैं तकरीबन 10 मिनट के बाद वह लोग सिनेमा हॉल के परिसर में बमबाजी करना स्टार्ट कर देते हैं उनके द्वारा दो बम फेंका जाता है जिसमें से एक बम फेकने के बाद ब्लास्ट नहीं करता है एवं भागने के क्रम में बदमाशों के द्वारा दूसरे बम फेंका जाता है तो वह बलास्ट कर जाता है लेकिन किसी की उसमें क्षति नहीं होती है>
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट