PATNA :राजधानी पटना के मेदांता अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड के साथ-साथ एटीएस की टीम जांच करने पहुंच गई। इसे लेकर अस्प्ताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को अनहोनी की आशंका जाहिर होने लगी। लेकिन स्थानीय कंकड़बाग थाना की पुलिस ने लोगों को जानकारी दिया कि रूटीन जांच को लेकर जांच टीम पहुंची थी। वहीं मेदान्ता अस्पताल में जांच करने पहुंची टीम डेढ़ घंटे के जांच के बाद अस्पताल के अंदर किसी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने के बाद डॉग स्क्वायड समेत तमाम टीम बैरंग वापस लौट गई।
वहीं मौके पर पहुंचे कंकड़बाग थाना अध्यक्ष रवि शंकर सिंह ने बताया कि मेदांता मेदांता अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी को लेकर बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड के साथ एटीएस की टीम मौके पर जांच करने पहुंची थी। घंटों जांच करने के बाद कुछ भी बरामद नहीं हुआ है।
जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम मेदांता अस्पताल समेत देश के सभी राज्य ने मेदांता अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसे लेकर देशभर के सभी मेदांता अस्पतालों में जांच के लिए स्वान दस्ता समेत कई टीम मौके पर पहुच कर जांच किया, लेकिन कहीं भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट