PATNA : तमिलनाडु में प्रवासी बिहारियों के साथ कथित मारपीट मामले में यूट्यूबर मनीष कश्यप पर आर्थिक अपराध इकाई ( EOU ) ने तीन केस दर्ज किए हैं। इसी मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने मनीष कश्यप को रिमांड पर लिया था। वहीं इस मामले में अब बॉलीवुड सुपर स्टार सोनू सूद ने मनीष कश्यप के समर्थन में उतरे है।
आपको बता दें कि ,सोनू सूद ने ट्वीट के जरिए समर्थन करते हुए लिखा है कि “जितना भी मैं मनीष कश्यप को जानता हूँ उसने हमेशा बिहार के लोगों के भले के लिए ही आवाज़ उठाई है। हो सकता है उस से कुछ गलती भी हुई हो। पर यह बात मैं यक़ीन से कह सकता हूँ कि वो देशहित के लिये ही लड़ा है। न्याय और क़ानून से ऊपर हमारे देश में कुछ नहीं। जो भी होगा सही ही होगा।”
आपको बता दें कि, मनीष कश्यप की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट से उनके वकील ने मांग की है कि तमिलनाडु की घटना हो या बिहार की घटना हो , 2 राज्यों के मामले की सुनवाई एक जगह सुप्रीम कोर्ट में की जाए और इसकी सुनवाई 21 अप्रैल को होगी। ऐसे में इसी बीच सोनू सूद ने ट्वीट मनीष कश्यप के लिए कितना स्पोर्ट करता अब देखते वाली बात होगी।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट