सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड से एक और दुखद समाचार मिल रहा है. मदर इंडिया जैसी गुजरे जमाने की फेमस फिल्मों की दिग्गज एक्ट्रेस कुमकुम के निधन की खबर आ रही है. वह 86 साल की थीं. इस दुखद खबर के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर है. बताया जा रहा है कि वह पिछले काफी समय से बीमार थीं. बॉलीवुड कलाकार और उनके प्रशंसक सोशल मीडिया के माध्यम से उनके निधन पर दुख प्रकट कर रहे हैं. अभिनेत्री कुमकुम ने 100 से अधिक फिल्मों और ”कभी आर, कभी पार” तथा ”मेरे महबूब कयामत होगी” और मदर इंडिया जैसे लोकप्रिय गीतों में अभिनय किया. कुमकुम का असली नाम जैबुन्निसा था.
बता दें कि कुमकुम बिहार की रहनेवाली थी. उन्होंने भोजपुरी फिल्म ‘गंगा मइया तोहे पियरी चढ़इबो’ और ‘लागी नाहीं छूटे रामा’ में काम किया है. ‘गंगा मइया तोहे पियरी चढ़इबो’ उनकी चर्चित भोजपुरी फिल्म थी. उन्होंने हिंदी फिल्म जगत में अपनी पहचान बनायी…. उनके पैतृक गांव हुसैनाबाद में दूर के रिश्तेदार अब भी रहते हैं