PATNA : लापता डॉक्टर संजय मामले में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शेखर सुमन ने the HD News से खास बातचीत में बिहार के हालातों पर खुलकर अपनी बात सामने रखी और कहा कि। बिहार को जैसा छोड़कर गए थे वैसा ही है कुछ भी बदलाव नही हुआ है। बता दें डॉक्टर संजय चचेरी बहन के पति हैं जो लंबे समय से लापता है।
वहीं इस मामले को लेकर शेखर सुमन ने कहा कि , उनको जल्द से जल्द सामने लाया जाए। अगर बिहार पुलिस ने ही संभाल रहा बिहार तो सीबीआई के हवाले दे। इसके लिए उनका कहना है कि , डॉक्टर संजय मामले में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से गुहार लगाई है और लगातार लग रहे हैं।
वहीं उन्होंने सरकार से भी बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर ध्यान देने की बात कहीं है। बता दें पटना में एक निजी कार्यक्रम में मशहूर अभिनेता शेखर सुमन पहुंचे थे। जिस दौरान खास बातचीत में बिहार को लेकर अपने दिल में छुपाएं दर्द को बयान किया है।
पटना से विशाल भरद्वाज की रिपोर्ट