बोकारो : झारखंड का दूसरा कोरोना रेड जोन हॉटस्पॉट बने बोकारो जिले के चंद्रपुरा एवं गोमिया प्रखंड के जिन क्षेत्रों में कोविड-19 का मामला प्रकाश में आया है उन क्षेत्रों में ड्रोन व सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है. सभी को घरों के अंदर सुरक्षित रहने की अपील की गई है. क्षेत्रों में अबतक 54 सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं जबकि एंट्री पॉइंट पर बनाए गए चेकनाका में भी सीसीटीवी लगाया गया है. प्रभावित इलाकों का ड्रोन कैमरा से भी निगरानी की जा रही है.
उपायुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि हम लोग बड़ी संख्या में ड्रोन को इंगेज कर रहे हैं. सर्टन पॉकेट पर जहां मॉर्निंग में भीड़ भाड़ ज्यादा होती है इन जगहों पर भी ड्रोन से निगरानी की जा रही है. जो ईपी सेंटर है कोरोना पॉजिटिव केसेस के उस पूरे एरिया को सीसीटीवी व ड्रोन से निगरानी की जा रही है उसके लिए कंट्रोल रूम भी बनवा लिया गया है. उसकी निगरानी मुख्यालय से भी और ब्लॉक हेडक्वार्टर से भी की जाएगी इसके लिए लगभग दो दर्जन ड्रोन कैमरा का उपयोग में लाया जाएगा.
राकेश शर्मा की रिपोर्ट