बोकारो : जिले के पुलिस ने शहर के विभिन्न सेक्टरों व अन्य क्षेत्रों में अभियान चलाकर बिना मास्क लगाए लोगों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में सेक्टर-1, 4, 9, 8 और 12 एवं नया मोड़, सिटी सेंटर सेक्टर-4 तथा बेरमो के विभिन्न चौक-चौराहो पर बोकारो पुलिस द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही साथ कड़ाई से नियम का अनुपालन करवाया जा रहा है.
उपायुक्त मुकेश कुमार ने सख्त निर्देश दिया था कि बिना मास्क के किसी व्यक्ति को घर से बाहर नहीं निकलना है. इससे कोरोना संक्रमण का खतरा हो सकता है. इस आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. इसके बावजूद भी कुछ लोग सड़क पर बिना मास्क या फेसकभर के घूम रहे है.
राकेश शर्मा की रिपोर्ट