बोकारो के हरला पुलिस ने चोरी के अलग अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं चोरी की गई दो सोलर बैटरी एवं 50 किलो तांबा भी पलिस ने बरामद किया है। प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए सिटी डीएसपी ज्ञानरंजन ने बताया कि हरला थाना क्षेत्र के भतुआ में लगाये गए स्ट्रीट लाइट टावर से दो बैटरी चोरी की गई थी जिसे वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। इस मामले में गणेश महतो और करण महतो को गिरफ्तार किया गया है। चोरी 22 जून की रात की गई थी। इसके अलावा हटिया मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 50 किलो तांबा भी बरामद किया है। इस मामले में बालीडीह के कुंडोरी निवासी दिवाकर कुमार उर्फ राजा बाबू को गिरफ्तार किया गया है। यह तांबा बीएसएल से चोरी किए जाने की बात चोरो ने स्वीकार की है।